मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

कलयुग का श्रवण कुमार! बुजुर्ग मां के लिए पिता की स्मृति में करोड़ों की लागत से करा रहे हैं मंदिर निर्माण - गुना में शिव मंदिर का भूमिपूजन करते समाजसेवी

By

Published : Dec 2, 2022, 6:01 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

गुना। जिले में एक युवक ने अपनी मां और पिता के प्रति समर्पण दिखाते हुए करोड़ों की लागत से निर्मित होने वाले शिव मंदिर का भूमिपूजन किया है. सामाजिक कार्यों में जुटे रहने वाले राधेश्याम धाकड़ ने अपनी मां कंचन बाई के प्रति समर्पण दिखाते हुए शंभू अनंता शिवालय शिव पार्वती मंदिर का भूमि पूजन किया. राधेश्याम धाकड़ ने अपनी मां के पैरों को पखार कर चरणामृत लेते हुए शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि, विश्वकल्याण, क्षेत्र विकास और परिवार के कल्याण के लिए पिता स्वर्गीय अमरलाल की स्मृति में शंभू अनंता शिवालय शिव पार्वती मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है(Guna bhoomi pujan of shambhu ananta shivalaya). यह मंदिर विशेष नक्काशीदार पत्थरों से निर्मित किया जाएगा, उक्त मंदिर की लगभग लागत डेढ़ करोड़ रुपए आएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details