मध्य प्रदेश

madhya pradesh

महिला ने की बुजुर्ग की पिटाई

ETV Bharat / videos

Guna Crime News: गुना में महिला ने 70 वर्ष के बुजुर्ग को जूतों से पीटा, पढ़ें आखिर क्या रही वजह - गुना न्यूज

By

Published : Jul 12, 2023, 8:10 PM IST

गुना। एमपी से इन दिनों मार-पिटाई के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला गुना जिले से सामने आया है. जहां मधुसूदनगढ़ इलाके में 45 वर्षीय एक महिला ने 70 वर्ष के बुजुर्ग की जूते से पिटाई कर दी. "महिला ने बुजुर्ग पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई की है." महिला की शिकायत पर पुलिस ने बुजुर्ग के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला बुजुर्ग की पिटाई करती हुई दिख रही है. बता दें मधुसूदनगढ़ इलाके के नसीरपुर गांव के रहने वाले मोहर सिंह मीना ने शाहपुर गांव की रहने वाली एक महिला से छेड़खानी की थी. महिला ने पुलिस को बताया कि "8 जुलाई को सुबह करीब 9 बजे की बात है. वह अपने घर से अकेली खेत पर लकड़ी लेने गयी थी. वह खेत पर लकड़ी बीन रही थी. तभी नसीरपुर गांव का मोहर सिंह मीना आया और बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ लिया. वह उसे खींचकर जंगल की तरफ से जाने लगा. महिला से बोला कि उससे दोस्ती कर ले. महिला के चिल्लाने पर वह उसे छोड़कर भाग गया. महिला से कहा कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो उसे जान से खत्म कर देगा. इसके बाद महिला अपने घर वापस आ गई. उसने डर के कारण उस दिन घरवालों को यह बात नहीं बताई. सोमवार को उसने हिम्मत कर घटना के बारे में अपने लड़कों को बताया." उसकी शिकायत पर मधुसूदनगढ़ थाने में आरोपी मोहर सिंह के खिलाफ छेड़खानी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने बताया कि "महिला ने बुजुर्ग की मारपीट की है. मामला क्या है इसकी जांच की जा रही है. किसी भी पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details