मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

गुना में जमीनी विवाद में व्यापारी ने दी पटवारी को गालियां, देखें फिर क्या हुआ VIDEO - गुना में जमीनी विवाद

By

Published : Dec 18, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

गुना। जिले के बजरंगढ़ में जमीन को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान व्यापारी महेश रघुवंशी ने पटवारी को खुलेआम धमकी देते हुए अभद्र भाषा का उपयोग किया. जानकारी के मुताबिक सीमेंट कारोबारी महेश रघुवंशी ने बजरंगढ़ में 5 बीघा जमीन खरीदी है, जमीन के सीमांकन के दौरान कारोबारी का पड़ोसी से विवाद (Guna Land Dispute) हो गया. जब पड़ोसी ने इसका विरोध किया तो व्यापारी ने अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए बदसलूकी की. महेश रघुवंशी ने पटवारी को भी गालियां दी. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में महेश रघुवंशी हंगामा करते दिखाई दिया. इस मामले के बाद पटवारियों में आक्रोश है. जमीनी मामले में हंगामे के चलते पटवारियों ने भी मीटिंग की, मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की गई है. मामला बिगड़ता देख महेश रघुवंशी ने एक वीडियो जारी करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें वे घटना को लेकर माफी मांग रहे हैं. कारोबारी महेश रघुवंशी ने माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें हंगामा करने के लिए पड़ोसी ने उकसाया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details