Guna Gang Rape आरोपियों के मकानों पर चला बुलडोजर, एक दिन पहले किया था नोटिस चस्पा - गुना गैंगरेप आरोपियों के घरों का गिराया
गुना। गुना जिले में एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. पीड़िता का गुना जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. गैंगरेप के आरोपियों के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है. शनिवार को आरोपियों के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया था. नोटिस में भवन निर्माण की अनुज्ञा संबंधी आदेश थे. चाचौडा नगरपरिषद सीएसओ ने नोटिस भेजकर कार्रवाई को अंजाम दिया है. गैंगरेप को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों के मकानों पर नोटिस चिपकाया गया था. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने नगर परिषद से भवन निर्माण की अनुमति नहीं ली थी, इसलिए उनका भवन अवैध निर्माण की श्रेणी में आता है. रिवेन्यू और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मकानों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई. वहीं इस घटना से नाराज महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए दरिंदों को फांसी देने की मांग की है. इस दौरान एसडीएम वीरेंद्र बघेल लाउडस्पीकर पर महिलाओं को समझाइश देते नजर आए. (guna gangrape accused house demoralized) (guna gang rape case bulldozer ran on accused house) (guna rapist house demoralized)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST