guna officer शराबियों को आबकारी अधिकारी की अजीबो गरीब सलाह, घर लाकर पियो - शराबियों को गुना आबकारी अधिकारी की सलाह
गुना। जिले में शराबियों पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग द्वारा नया फॉर्मूला अपनाया जा रहा है. सार्वजनिक स्थानों पर शराबबंदी का फॉर्मूला सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. जिला आबकारी अधिकारी जगन्नाथ किराड़े लोगों को समझाइश दे रहे हैं कि, शराब का सेवन करें पर घर ले जाकर. आबकारी विभाग ने निजी होटलों पर छापेमार कार्रवाई की(Guna excise officer advice to alcoholics). छापेमारी के दौरान होटल में कुछ लोग शराब से भरे ग्लास लिए मिले. आबकारी विभाग की टीम ने शराबियों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. शराबियों के आधार कार्ड भी जब्त कर लिए और उन्हें सार्वजनिक कर दिया. वहीं इस पूरे मामले के पीछे होटल संचालकों का आरोप है कि आबकारी विभाग इस तरह से दबाव बनाकर रिश्वत की मांगकर रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST