मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

पुलिस ने आरोपियों का स्केच किया जारी, अब तक बरामद नहीं हुई भगवान विष्णु और गणेश की मूर्तियां - एमपी हिंदी न्यूज

By

Published : Nov 13, 2022, 4:59 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

गुना। जामनेर थाना क्षेत्र के बूढ़ी बरसत गांव के मंदिर से प्राचीन मूर्तियां चोरी हो गईं थी, जिसे पुलिस अब तक बरामद नहीं कर सकी है. बता दें कि 11वीं सदी की भगवान विष्णु और गणेश जी की मूर्तियां बावड़ी की खुदाई करने पर मिली थीं. गांव के सबसे बुजुर्ग बाबा रामदास ने गांव वालों से करीब 1 वर्ष पहले कहा था कि बावड़ी की खुदाई करने पर मूर्तियां निकलेंगी, बाबा रामदास की बात सच निकली, बावड़ी की खुदाई के बाद दो अतिप्राचीन मूर्तियां प्राप्त हुईं. गांव वालों ने दोनों मूर्तियों को धर्मशाला में रखवा दिया था. निर्माणाधीन वैष्णो देवी मंदिर में भगवान विष्णु और गणेश की मूर्तियों की स्थापना होनी थी, लेकिन 8-9 नवंबर की दरमियानी रात मूर्तियां चोरी हो गईं. पुजारी ने बताया की आरोपियों ने रात्रि विश्राम के लिए जगह मांगी थी, लेकिन मौका पाकर दोनों चोर मूर्तियां चुराकर ले गए. इस घटना के बाद पुजारी ने अन्नजल त्याग दिया था, पुजारी का अनशन तुड़वाने के लिए भाजपा नेता हीरेन्द्र सिंह बंटी गांव पहुंचे जिसके बाद पुजारी ने जल ग्रहण किया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मूर्तियां चुराने वाले आरोपियों का स्केच जारी किया गया है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details