मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बीजेपी महासचिव तरुण चुग का बयान

ETV Bharat / videos

बालासोर ट्रेन हादसे पर ओछी राजनीति न करे विपक्ष, बीजेपी महासचिव तरुण चुग की नसीहत

By

Published : Jun 4, 2023, 6:49 AM IST

गुना। ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद विपक्ष भाजपा सरकार पर हमलावर है. विपक्ष रेल मंत्री का इस्तीफा मांग रहा है. रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बयान देते हुए कहा है कि ''ये समय एक दूसरे पर आरोप लगाने का नहीं है, बल्कि ये समय उन लोगों के साथ खड़े होने का जिनके परिजनों ने हादसे में जान गंवाई है.'' तरुण चुग ने विपक्ष को सलाह देते हुए कहा कि ''ऐसे समय ओछी राजनीति नहीं करना चाहिए. ट्रेन एक्सीडेंट कैसे हुआ, क्या कारण रहे, इसकी बारीकी से जांच की जाएगी.'' महासचिव तरुण चुग ने बताया कि ''देश भर में मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम होने थे, लेकिन ट्रेन हादसे के कारण सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं, ये घटना बेहद दुखद है मन को कष्ट देने वाली है.'' बता दें कि महासचिव तरुण चुग बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए गुना पहुंचे थे. इस दौरान उत्तर प्रदेश की महिला भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी साथ में मौजूद थीं. तरुण चुग बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए गुना पहुंचे थे. चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ भी उन्हें चर्चा करना थी, लेकिन हादसे के चलते सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details