Gujarat CM In MP: खरगोन में सभा करने पहुंचे गुजरात के सीएम, भूपेंद्र पटेल बोले- PM के नेतृत्व में देश का हुआ विकास - गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल एमपी दौरे पर
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 8, 2023, 10:23 PM IST
देवास। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एमपी के खरगोन पहुंचे. यहां गुजरात के सीम ने बीजेपी प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार के पक्ष में प्रचार किया. सभा को संबोधित करते हुए भूपेंद्र पटेल ने पीएम मोदी के कार्यों का उल्लेख किया. भूपेंद्र पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास किया है. कश्मीर में धारा 370 हटाया और कश्मीर को विकास क रास्ते पर दौड़ाया. उन्होंने जीएसटी को लेकर कहा कि लोगों का काम धंधा चलता होगा, तभी तो अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी सरकार के खाते में जमा हुआ है. बता दें भूपेंद्र ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर चुनावी सभाओं को संबोधित किया.