चुनावी साल में पिछड़े वर्ग को साधने की जुगत, एमपी में आयोजित होगा OBC वर्ग का राष्ट्रीय सेमिनार - जबलपुर में गौरीशंकर बिसेन की घोषणा
जबलपुर। चुनावी साल में मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग को साधने के लिए राजनीतिक दल बड़ा दांव खेल रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग भी चुनावी साल में पिछड़ा वर्ग की राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है. एमपी पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने जबलपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आयोग लगातार ओबीसी वर्ग के क्षेत्र में काम कर रहा है. इसी कड़ी में ओबीसी वर्ग की बात राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए एमपी में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. जिसमें भारतीय राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर शिरकत करेंगे. इसके साथ ही इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश भर के ओबीसी वर्ग के मुख्यमंत्री, मंत्री और जनप्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे. राष्ट्रीय संगोष्ठी में ओबीसी वर्ग के मौजूदा हालातों और भविष्य की स्थितियों को देखते हुए चर्चा की जाएगी.