मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गोटेगांव सीट से टिकट बदलने से कांग्रेस में बवाल

ETV Bharat / videos

Congress Workers Protest : गोटेगांव से टिकट बदलने पर कांग्रेस में बवाल, नाराज शेखर चौधरी समर्थकों ने कमलनाथ के बंगले में किया प्रदर्शन - शेखर चौधरी समर्थकों का हंगामा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 10:23 AM IST

छिंदवाड़ा।कांग्रेस पार्टी की टिकट घोषित होने के बाद विरोध भी जमकर होने लगा है. नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव से शेखर चौधरी की टिकट फाइनल हो गया था. लेकिन टिकट बदलकर एनपी प्रजापति को दे दी गई. इसके विरोध में शेखर चौधरी और उनके समर्थको ने छिंदवाड़ा में कमलनाथ के बंगले पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. शेखर चौधरी ने कहा कि वह चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस नेता शेखर चौधरी ने अपने समर्थको के साथ पहले कमलनाथ से मुलाकात की. उन्होंने कमलनाथ से कहा कि उनकी टिकट फाइनल हो चुकी थी, जिसके बाद उन्होंने तैयारी भी कर ली. चुनाव सामग्री में भी पैसे खर्च कर दिया. इस मौके पर उनके साथ सैकड़ों समर्थक भी पहुंचे. शेखर चौधरी के समर्थकों का कहना है कि अगर उन्हें टिकट नहीं देनी थी तो पहली सूची में नाम क्यों घोषित किया गया.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details