बुंदेलखंड में सामंतशाही आज भी है हावी, दलित दूल्हे की बारात निकलने पर पुलिस के सामने दबंगों ने किया पथराव - छतरपुर में दलित की बारात पर पथराव
छतरपुर। दलित दूल्हे की बारात निकलने पर विवाद हो गया. छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र के चौरई में गांव के दबंग किस्म के दूसरी जाति के लोगों ने दलित दूल्हे के घोड़ी चढ़ने पर विवाद करते हुए पथराव कर दिया. मामला बढ़ता देख पुलिस ने मौके कर जाकर मोर्चा सम्हाला और बारात निकलवाई तो दबंगों ने बारात पर पुलिस के सामने ही फिर पथराव करते हुए हमला कर दिया, जिसमें 3 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. इसके बाद बड़ामलहारा एस डी ओ पी शशांक जैन सहित एडिशनल एसपी विक्रम सिंह और दो थाना प्रभारियों सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बारात को सागर जिले के शाहगढ़ के लिए किया रवाना. सुरक्षा के लिहाज से दो थाना प्रभारियों की 15 सदस्यीय टीम भी बारात के साथ रवाना हुई. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं जब दलित दूल्हे के घोड़ी चढ़ने पर दबंगों ने विरोध किया हो.