मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्वालियर में अपराध पर कसा नकेल

ETV Bharat / videos

हिस्ट्रीशीटर राहुल राजावत ने चक्का जाम कर आत्मदाह का किया प्रयास, पुलिस ने लाठीचार्ज कर किया गिरफ्तार - gangster rahul rajawat arratesd gwalior

By

Published : Jun 22, 2023, 9:26 PM IST

ग्वालियर।मध्यप्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार को हिस्ट्रीशीटर राहुल राजावत सहित उनके साथियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. उसके बाद हिस्ट्रीशीटर राहुल राजावत और उनके साथियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस लगातार बदमाश राहुल राजावत पर निगरानी रखे हुए हैं. इस कारण वह बौखला रहा है. इसी को लेकर उसने चौराहे पर अपने साथियों के साथ चक्का जाम करने का प्रयास किया और अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया है कि "हिस्ट्रीशीटर राहुल राजावत सहित उनके साथियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है. हिस्ट्रीशीटर के साथ कुछ अज्ञात लोग भी थे. उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. गुंडागर्दी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अगर शहर में कोई भी हिस्ट्रीशीटर, गुंडागर्दी या फिर अशांति फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके ऊपर कार्रवाई कर उसको जेल में डाल दिया जाएगा." 

ABOUT THE AUTHOR

...view details