मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सीएम शिवराज

ETV Bharat / videos

G-20 Summit 2023: CM शिवराज ने G-20 सम्मेलन को लेकर दी बधाई, बोले- यह भारत के लिए अत्यंत गौरव का क्षण - एमपी न्यूज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 5:32 PM IST

भोपाल। भारत की राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट की शुरुआत हो चुकी है, यहां तक कि मेहमानों के आने के सिलसिला भी शुरु हो चकुा है. जी-20 समिट के लिए पूरी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली में हो रहे G-20 समिट को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई देते हुए कहा कि यह भारत के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है, इस समिट में आए सभी अतिथियों का स्वागत करता हूं. सीएम ने कहा भारत ने आज नहीं बल्कि हजारों साल पहले उद्घोष किया वसुधैव कुटुंबकम. सारी दुनिया एक परिवार है. यही थीम जी-20 की भी है. भारत ने उद्घोष किया प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो. यह हमारे देश का मूलभाव है. सीएम ने कहा मुझे खुशी है कि पीएम मोदी विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं. इस दौरान सीएम ने पीएम मोदी के 14 सितंबर को एमपी दौरे को लेकर भी जानकारी दी. पीएम मोदी सागर जिले की बीना आएंगे. यहा पेट्रो केमिकल उत्पाद का जो कॉप्लेक्स बन रहा है, उसका भूमिपूजन करेंगे. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details