महाकाल के दर पर फुकरे एक्टर वरुण शर्मा, अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन में भी हुए शामिल - वरुण शर्मा ने महाकाल की पूजा की
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 12, 2024, 10:36 PM IST
उज्जैन। महाकाल नगरी उज्जैन में आए दिन श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है. राजनीति, फिल्मी, बिजनेस से लेकर सभी हस्तियां बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचती हैं. वहीं शुक्रवार को फुकरे फिल्म के हीरो वरुण शर्मा भी उज्जैन पहुंचे. जहां पहले वे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. वरुण शर्मा को महाकाल प्रबंधन समिति की ओर से सम्मानित किया गया. भगवान महाकाल की तस्वीर और लड्डू प्रसाद देकर सम्मान किया. इस दौरान एक्टर ने कहा कि ऐसा स्वागत सिर्फ बाबा महाकाल की नगरी में ही हो सकता है. इसके बाद एक्टर वरुण शर्मा अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे. जहां उनकी एक झलक पाने के लिए दर्शक बेताब नजर आए. कार्यक्रम में वरुण शर्मा ने फिल्मों के संवाद सुनाए और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. डॉ महेन्द्र यादव के साथ वरुण शर्मा की कॉमिक जुगलबंदी ने हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया. श्रोताओं ने उनसे सवाल किए, जिसके उन्होंने रोचक अंदाज में जवाब दिए. उनके साथ फिल्म अभिनेत्री ध्वनि पंवार ने भी सहभागिता की. बता दें विश्व हास्य दिवस के मौके पर उज्जैन में 24वां अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन का आयोजन किया गया था.