जीवाजी विश्वविद्यालय के साथ फ्रॉड, खाते से निकाले गए 14 लाख
ग्वालियर। ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में वैसे तो अनोखे मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन ताजा मामला फर्जी चेकों से हुए भुगतान का है. लंबी जांच के बाद प्रबंधन ने मामला अब पुलिस के सामने रखा है. बता दें कि बीते अप्रैल माह में किसी अज्ञात आरोपी ने केनरा बैंक में स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय के खाते में फर्जी चेक लगा कर 14 लाख 73 हजार 641 रुपए निकाल लिए थे (14 lakh money withdraw from jiwaji account). मामले का खुलासा होने पर प्रबंधन ने वित्त विभाग को अपने स्तर पर जांच करने के लिए निर्देश दिए थे, पर नतीजा शून्य रहा (fraud with jiwaji university gwalior). लंबी जांच प्रक्रिया के बाद विश्वविद्यालय ने धोखाधड़ी का मामला थाना विश्वविद्यालय पुलिस के पास भेजा है. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पूरे घटनाक्रम को जांच में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में बैंक और विश्वविद्यालय के लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्दी मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST