मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बिरला समूह के चेयरमैन के खिलाफ प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

इंदौर में बिरला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला के खिलाफ पूर्व श्रमिकों का विरोध प्रदर्शन - indore latest news

By

Published : Apr 24, 2023, 3:58 PM IST

इंदौर।एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर में बिरला समूह के चेयरमैन को पूर्व श्रमिकों के विरोध का सामना करना पड़ा, जब वो यहां कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. बिरला एक संस्था के कार्यक्रम में 'कैसे संभाले बिजनेस' विषय पर शहर के प्रबुद्ध जनों से चर्चा करने पहुंचे थे. उनके आने की खबर पूर्व श्रमिकों को लगी तो वह खरगोन से इंदौर विरोध करने पहुंच गए. सोमवार सुबह से ही मैरियट होटल के सामने करीब 150 मजदूर और उनके परिवार बैनर लेकर प्रदर्शन करने पहुंच गए. श्रमिकों के मुताबिक, खरगोन के एबी रोड स्थित सेंचुरी मिल के मैनेजमेंट ने 27 नवंबर 2016 को सेंचुरी डेनिम के श्रमिकों को ले-ऑफ बताकर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी थीं. इसके बाद 2017 में सेंचुरी कंपनी को बियरिट ग्लोबल को बेच दिया. इसके बाद औद्योगिक न्यायाधिकरण इंदौर ने विक्रय को निरस्त कर सभी श्रमिकों को बिरला ग्रुप के सेंचुरी का श्रमिक बताते हुए कहा था कि काम और वेतन देना सेंचुरी की जवाबदारी है. इसके आधार पर वेतन तो चालू हो गया, लेकिन सेंचुरी मैनेजमेंट के द्वारा कारखाने को बंद रखा गया. इसके बाद हाई कोर्ट और लेबर कोर्ट समेत विभिन्न स्तर पर यह मामला अभी भी विचाराधीन है और श्रमिक तभी से आंदोलन कर रहे हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details