भोपाल पहुंचे साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स, कहा- PM मोदी के संबोधन को काफी ध्यान से सुनता हूं - जोंटी रोड्स भोपाल पहुंचे
भोपाल। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी जोंटी रोड्स शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजधानी भोपाल के भोजपुर क्लब पहुंचे. (Jonty Rhodes reached Bhopal). इस कार्यक्रम में वह लगभग 2 से 3 घंटे भोजपुर क्लब में रहे और इस दौरान उन्होंने काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों को ऑटोग्राफ दिए . उन्होंने कार्यक्रम में क्रिकेट और अपने करियर से जुड़े अनुभव लोगों के साथ साझा किए. उन्होंने बताया कि पहले उन्हें उनके देश की तरफ से हॉकी टीम में खेलने का मौका मिला था, लेकिन उनका सिलेक्शन होने के बाद टीम आगे नहीं खेल पाई. उसी समय उन्हें क्रिकेट खेलने का मौका मिला और वह क्रिकेट में शामिल हो गए. उन्होंने बताया कि उनका भारत से काफी लगाव है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि उनकी बेटी जिसका नाम उन्होंने इंडिया रखा है उसका जन्म मुंबई में ही हुआ था. इसके अलावा उन्होंने भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल के समय के अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी का संबोधन काफी ध्यान से सुनते हैं और मेक इन इंडिया को लेकर काफी इंप्रेस हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST