MP News: दिग्विजय से मुलाकात पर हरेंद्रजीत सिंह की सफाई, जानें कांग्रेस ज्वाइन करने पर क्या बोले बब्बू - हरेंद्रजीत बब्बू ने बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाए
जबलपुर। दिग्विजय सिंह और हरेंद्रजीत सिंह की मुलाकात की तस्वीरों पर सफाई देते हुए बब्बू ने स्पष्ट किया है कि उनकी मुलाकात एक सौजन्य भेंट थी. इसको राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. हालांकि बब्बू ने बीजेपी संगठन पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिग्विजय सिंह से मुलाकात पर हरेंद्रजीत सिंह ने सफाई देते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह उनके पुराने मित्र हैं और उनसे मुलाकात एक सामान्य मुलाकात है. इसको राजनीतिक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए. हालांकि हरेंद्र सिंह बब्बू ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है और पार्टी के अंदर गुटबाजी चरम पर है. पार्टी के कुछ नेता पार्टी को बर्बाद करना चाहते हैं. हरेंद्र जीत सिंह बब्बू ने एक बार फिर दोहराया कि वे बीजेपी को नहीं छोड़ रहे हैं. बीजेपी उनकी मां है, लेकिन कुछ लोग जो पार्टी को बर्बाद कर रहे हैं. उनके खिलाफ भी लगातार बोलते रहेंगे.