पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी का बयान, बोले- 2024 के चुनाव के बाद देश में आएगा यूनिफॉर्म सिविल कोड - एमपी न्यूज
ग्वालियर। पंजाब- हरियाणा के पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने भरोसा जताया है कि 2024 चुनाव के बाद देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लाया जाएगा. उनका मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको लेकर प्रयासरत हैं. साथ ही उन्होंने देश में 50% से ज्यादा आरक्षण व्यवस्था होने की संभावना जताई है. ग्वालियर प्रवास के दौरान पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी (Former Governor Kaptan Singh Solanki Visit Gwalior) ने कहा कि संविधान निर्माताओं ने एक राष्ट्र एक व्यवस्था के तहत संविधान में कई प्रोविजन किए, जो अस्थाई और अनिश्चितकालीन थे. इसको लेकर उन्होंने आरक्षण व्यवस्था का हवाला दिया है, जो 10 वर्ष की समय सीमा के लिए तैयार की गई थी. कप्तान सिंह सोलंकी का मानना है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड आने से एक देश- एक राष्ट्र बनाने में हमें मदद मिलेगी और आपसी भेदभाव दूर होंगे. उनका मानना है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (Former Governor Statement On Uniform Civil Code) पर सबको एकमत होना चाहिए, ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है. इससे समाज का ताना बाना मजबूत होगा. साथ ही उन्होंने भविष्य में 50% से ज्यादा आरक्षण दिए जाने की संभावना भी जताई है. उनका कहना है कि EWS ( इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन ) पर हाल ही में आया सुप्रीम कोर्ट का आदेश इस बात का संकेत है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST