CM शिवराज के गढ़ में गरजेंगे कमलनाथ, 14 अप्रैल को सीहोर के आष्टा में 'संविधान बचाओ सभा' में लेंगे हिस्सा - पूर्व सीएम कमलनाथ का सीहोर दौरा
सीहोर। एक तरफ जहां बीजेपी कमलनाथ का किला भेदने के लिए लगातार छिंदवाड़ा का दौरा कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ अब कांग्रेस भी शिवराज के गृह जिले सीहोर पर ज्यादा ध्यान देते हुए वहां के दौरे लगातार कर रही है. मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घेराबंदी के लिए कांग्रेस का सीहोर पर ज्यादा फोकस दिखाई दे रहा है, हाल ही में पूर्व सीएम कमलनाथ सीहोर जिला मुख्यालय पहुंचे थे और उन्होंने आम सभा करते हुए भाजपा को घेरा था. इसके बाद फिर एक बार कमलनाथ 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले की आष्टा विधानसभा में 'संविधान बचाओ सभा' को संबोधित करेंगे, इसको लेकर सीहोर कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष डॉक्टर बलवीर तोमर ने शहर के 2 अलग-अलग स्थानों पर कांग्रेसी नेताओं और मण्डलम सेक्टर के पदाधिकारीयों की बैठक ली. इसके साथ ही सभा की तैयारियां का जायजा लेते हुए उचित दिशा भी निर्देश दिए.