मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कमलनाथ पहुंचे मंडला

ETV Bharat / videos

MP Politics: कमलनाथ पहुंचे मंडला, बोले- 'शिवराज सरकार नहीं, ये है भ्रष्टराज सरकार' - एमपी न्यूज

By

Published : Jun 24, 2023, 7:03 PM IST

मंडला।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार सुबह 10 बजे मंडला पहुंचे. महाराजपुर हेलिपैड में कांग्रेस पदाधिकारियों ने कमलनाथ का स्वागत किया. इसके बाद रानी दुर्गावती स्मारक में कमलनाथ ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी. सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने शिवराज सरकार के बजाय 'भ्रष्टराज सरकार' कहा. उन्होंने कहा कि अब शिवराज सिंह चौहान के झूठ नहीं चलेंगे. जनता उन्हें चलता करेगी. उन्होंने कहा "शिवराज सरकार के कान, नाक और आंख काम नहीं कर रहे हैं. उनका मुंह बहुत काम कर रहा है. जहां वे झूठी घोषणाओं पर घोषणा कर रहे है. लगभग 5 महीने बाद चुनाव होने हैं. शिवराज सरकार की घोषणा मशीन चालू हो गई है. कमलनाथ ने आखिरी में उन्होंने 1500 रुपए महिला सम्मान निधि, 500 रुपए में गैस देने, 100 यूनिट तक फ्री बिजली और 200 यूनिट में आधा बिजली बिल की बात कही."

ABOUT THE AUTHOR

...view details