2 हजार रुपए की नोटबंदी पर दिग्विजय का बयान, मोदी सरकार ने बर्बाद की देश की अर्थव्यवस्था - दिग्विजय सिंह मोदी सरकार पर निशाना
सीहोर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह हर विधानसभा क्षेत्र का लगातार दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वे सीहोर जिला पहुंचे. जहां उन्होंने द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें कोई स्टोरी ही नहीं है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है, इसके अलावा फिल्म निर्माता ने भी साफ कहा है कि जो फिल्म में 32 हजार का फिगर दिया गया है, वह गलत है. इसके अलावा 2000 के नोट पर नोटबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि नोटबंदी क्यों की और अगर करना ही था तो 2000 की नोट लेकर क्यों आए. पूर्व सीएम ने कहा कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी है. नोटों, डिजाइन और प्रिंटिंग पर इतना खर्च किया, अब उसको खत्म कर रहे हैं उसमें भी खर्च आएगा, ये सब पीएम मोदी के सिर पर जाएगा.