khajuraho News: होली पर बुंदेली गानों पर जमकर थिरके विदेशी, दी शुभकामनाएं - सैलानी होली के रंग में रंगे
खजुराहो में देसी-विदेशी सैलानी होली के रंग में रंगे. मतंगेश्वर महादेव मंदिर में रंगों की बौछारों से होली शुरू हुई. बुंदेली गानों पर विदेशी जमकर थिरके. खजुराहों में होली के त्योहार की शुरूआत मतंगेश्वर महादेव के मंदिर से की गई. मन्दिर प्रांगण में सुबह से ही रंग की बौछारें शुरू हो गई. स्थानीय लोगों के साथ देसी विदेशी पर्यटक बुंदेलखंडी गानों पर डीजे की धुन पर थिरकते और होली खेलते नजर आए. टूरिस्ट ग्रुपों को लेकर खजुराहो आए गाइडों ने बताया कि बुंदेलखंड की होली देखने और यहां की होली खेलने में पर्यटकों की खासी रुचि रहती है. स्पेन से आय विदेशी पर्यटको ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि हमें इंडिया की होली बहुत पसंद है साथ ही खजुराहो आकर हमें बेहद अच्छा लगा और हम सभी बहुत एंजॉय कर रहे हैं.