मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भोपाल में मावा जब्त

By

Published : May 28, 2023, 9:21 PM IST

ETV Bharat / videos

ग्वालियर से आए 21 क्विंटल मावे को भोपाल में खाद्य विभाग ने किया जब्त

भोपाल।राजधानी भोपाल में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 क्विंटल मावा जब्त किया है. जब्त मावे के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं. खाद्य विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि ट्रक से बड़ी मात्रा में मिलावटी मावा ग्वालियर से भोपाल लाया जा रहा है. जिसे भोपाल के अलग-अलग क्षेत्रों में खपाने की तैयारी की जा रही है. खाद्य विभाग के अधिकारी देर रात से ही हमीदिया रोड स्थित मार्केट में जहां मावे की डिलीवरी होनी थी. वहां देर रात से ही तैनात हो गए और जैसे ही सुबह ट्रक मावा लेकर भोपाल पहुंचा तो खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई कर मावे को जब्त कर लिया. दरअसल खाद्य विभाग की टीम लगातार खाने पीने की चीजों की जांच करती है. अब इस मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसे छोड़ा जाएगा. यदि मावे की जांच रिपोर्ट में मावा अमानत पाया जाता है तो इसे नष्ट किया जाएगा.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details