इंदौर के नालों में गूंज रहे हैं भजन, बह रही है भक्ति की गंगा, गानों पर जमकर थिरके लोग - mp hindi news
इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण में सातवीं बार पहले नंबर पर आने के लिए इंदौर अब शहर के नालों की सफाई पर भी फोकस कर रहा है. इसी क्रम में जारी स्वच्छता अभियान के तहत शहर के मूसखेड़ी स्थित सूखे नाले में भजन संध्या आयोजित की गई. जिसमें स्थानीय भजन गायकों की प्रस्तुति पर क्षेत्रीय लोगों ने जमकर डांस भी किया. दरअसल इंदौर में चलाये जा रहे नदी-नाला सफाई अभियान के क्रम में यह अनूठा आयोजन चौधरी पार्क नाला विराट नगर मुसाखेडी में आयोजित किया गया. यहां सफाई के बाद सूख चुके नाले में इंदौर के भजन गायक व उनकी टीम द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भजन गायक टीम लखन नागर ग्रुप के लखन नागर, गुलाब नागर, रोहित शर्मा, विनित शर्मा, कमलेश साहु द्वारा अपने गायन व वाद्ययंत्र के माध्यम से स्वच्छता के साथ ही अन्य सुमधुर गीतों पर भजन प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर विधायक महेन्द्र हार्डिया, क्षेत्रीय पार्षद मलखानसिंह कटारिया, नगर निगम के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा द्वारा कलाकारों का गोवर्धन से निर्मित मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया.