Morena Crime News: मकान के ऊपर से तार डालने से रोका, तो बदमाशों ने कर दी फायरिंग - firing in jora tehsil
मुरैना।एमपी के मुरैना में अपराधियों के दिल से पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है. जिसके चलते आए दिन जिले में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं. जोरा तहसील में पगारा रोड पर एक मकान के लोगों पर 12 से अधिक लोगों ने हमला बोल दिया. हमले के दौरान उन्होंने कई राउंड गोलियां चलाई. घटना शनिवार रात के करीब 10 बजे की थी, मकान मालिक के बच्चों ने अंधेरे में गोलियां चलाने का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि मकान मालिक ने बिजली के तार डालने से मना किया तो कई बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. सुबह पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक ट्रेक्टर व एक बुलेरो जीप जब्त की है, जिनमें सवार होकर बदमाश आए थे. वहीं, जोरा एसडीओपी रितु ने बताया कि "घटना की सूचना मिलते ही जोरा थाना, कैलारस एवं बागचीनी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग निकले. पुलिस द्वारा आरोपियों के घर के पास से एक ट्रैक्टर और बोलेरो गाड़ी को जब्त कर चार आरोपी पदम सिंह गुर्जर, हनुमंत गुर्जर, जशरथ गुर्जर, रवि गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. सभी आरोपियों के खिलाफ जोरा थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है."