मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुरैना में शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में लगी आग

ETV Bharat / videos

मुरैना में शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में लगी आग, 2 घटनाओं में 10 बीघा की फसल जलकर राख - मुरैना में गेहूं के खेत में लगी आग से फसल जली

By

Published : Apr 10, 2023, 9:51 PM IST

मुरैना। देवगढ़ थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव के सोमवार की दोपहर 11 बीघा के एक खेत में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग लगने से खेत में खड़ी 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों के द्वारा की गई मदद के चलते मात्र 3 बीघा खेत का गेहूं ही शेष बचा पाए. हनुमंत सिंह का पुरा गांव निवासी नत्था बघेल का गांव में 11 बीघा का एक चक खेत है. तमाम प्रयास के बाद मात्र 3 बीघा खेत का गेहूं ही शेष बच पाया, इस अग्निकांड में लगभग 2 लाख रुपए का नुकसान होना बताया गया है. वहीं जिले के महुआ थाना क्षेत्र के रठा गांव में शॉर्ट सर्किट से 2 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. रामजीलाल इस फसल को एक-दो दिन में कटवाने की तैयारी कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details