Shivpuri में धू-धू कर जली धान से भरी ट्राली [VIDEO]
शिवपुरी। जिले के कोटा झांसी फोरलेन हाईवे पर सुरवाया से पहले होटल के पास होटल के सामने ट्राली में भरी धान की पराली में शार्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई, राहत की बात है कि दमकल समय पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया. इस दौरान हाइवे किनारे स्थित होटल पर खड़े वाहन चालक ने आग की लपटें देख अपने-अपने वाहन लेकर भागे, जिससे राहगीरों में भगदड़ मच गई. यह पूरी घटना होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. जानकारी के मुताबिक रामवीर गुर्जर निवासी ग्राम मझेरा ट्रैक्टर ट्रॉली में करैरा से धान की पारली भरकर लौट रहा था, सुरवाया निकलते ही शिवपुरी ढाबे के पास लोगों ने ट्रॉली से धुआं उठते देखा, जिसकी सूचना देकर दमकल गाड़ी को बुलाया गया. शिवपुरी से करीब होने पर दमकल गाड़ी तुरंत आ गई और आग पर जल्द काबू पा लिया. हालांकि आग लगने पर ट्रैक्टर को ट्रॉली से अलग कर दिया गया था, जिससे आग सिर्फ ट्रॉली में ही लग पाई, संभवत: ट्रैक्टर के पीछे अलग से लाइट लगाई गई थी, उसी से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST