मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सतना में चाय पान की गोमती में लगी भीषण आग

ETV Bharat / videos

सतना में चाय-पान की गुमटी में लगी आग, देखते ही देखते दुकान जलकर हुई राख - सतना न्यूज

By

Published : Apr 14, 2023, 7:44 PM IST

सतना।शहर के ट्रांसपोर्ट नगर केंद्रीय विद्यालय मार्ग के पास संचालित चाय-पान की गुमटी में अचानक आग लग गई. आग ने गुमटी को अपनी आगोश में ले लिया और देखते ही देखते गुमटी धू धू कर जलने लगी. स्थानीय लोगों ने आग की सूचना दमकल को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. दरअसल चाय की गुमटी में रखे गैस सिलेंडर से अचानक आग भड़क गई, और तेज तपन होने की वजह से चंद मिनटों में ही आग पूरे दुकान में फैल गई. दुकान संचालक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि हमने किसी तरीके से थोड़ी-थोड़ी पूंजी इकट्ठा करके इस व्यापार को शुरू किया था, हम विकलांग भी हैं, यह चाय की गुमटी उसके परिवार का भरण पोषण करती थी लेकिन अचानक तेज धूप और गर्मी की वजह से दुकान में अचानक आग लग गई है, इसमें दुकान में सारा सामान और उसका मोबाइल फोन जलकर खाक हो गया, जिससे उसको हजारों रुपए का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details