मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिवपुरी भूसे में लगी आग

ETV Bharat / videos

आग के एक तिलंगे ने जला दिया दस हजार क्विंटल भूसा, सूचना के घंटों बाद पहुंची फायर ब्रिगेड - Shivpuri straw fire

By

Published : Apr 23, 2023, 9:52 PM IST

शिवपुरी।जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम अनंतपुर में खेत में रखे भूसे में आग लग गई. हालात यह थे कि, 8 घंटे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आगजनी का केस कायम कर लिया है. अनंतपुर निवासी विकास रघुवंशी भूसे का कारोबार करते हैं. ऐसे में वह फसल के समय पर सरसों, गेहूं की फसलों का भूसा खरीद कर भंडार लगा लेते हैं. इस भूसे को वह बाद में मांग के आधार पर विक्रय करते रहते हैं. इस साल उन्होंने सरसों की फसल से भूसा किसानों से खरीदा था. रविवार दोपहर आसपास के खेतों में किसानों द्वारा नरवाई में लगाई गई फैल गई और भूसे के ढेर में लग गई. सूचना के बाद 3 फायर बिग्रेड पहुंची. कई घंटों तक आग पर पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद भी देर रात 8 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका. इसकी कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details