इंदौर में मकान में लगी भीषण आग, लोगों में मची भगदड़, दमकल के 10 टैंकरों ने पाया आग पर काबू - इंदौर फायर न्यूज
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 15, 2023, 10:27 PM IST
इंदौर। सर्राफा थाना क्षेत्र स्थित शक्कर बाजार में एक मकान में भीषण आगजनी की घटना सामने आई है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 8 से 10 पानी के टैंकरों के माध्यम से आग पर काबू पाया. प्रारंभिक तौर पर यह बताया जा रहा है कि मकान के नीचे खान-पान की दुकानों के साथ ही अन्य दुकानें मौजूद थी. ऊपर कुछ लोग निवास कर रहे थे. माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते दुकानों में आगजनी की घटना हुई है. घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन हादसे के कारण क्षेत्र में जाम की स्थिति निर्मित हो गई.