सीएम शिवराज के वेयरहाउस के सामने खड़ी फसल में लगी आग, किसान को बड़ा नुकसान - शिवराज के गोदाम के सामने लगी आग
विदिशा।विदिशा के ढोलखेड़ी चौराहे के पास मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दूध डेयरी, वेयरहाउस के सामने खेत में खड़ी फसल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. जिसे किसानों ने अपने स्तर पर बुझाने का प्रयास किया. आग में 80 क्विंटल से ज्यादा की फसल जलकर खाक हो गई. आग लगने से जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. तुरंत ही दमकल को भेजा गया और आग पर काबू करने का प्रयास किया. तहसीलदार सरोज अग्निवंशी ने बताया कि आज यहां आगजनी की घटना घटित हुई है. मौके पर तत्काल धमकलें आ गई, पूरा फोर्स आ गया, मैं भी तुरंत मौके पर पहुंच गई, आग को तुरंत काबू में पा लिया. पीड़ित किसान पदम सिंह ने बताया कि अचानक आग लग गई. 7-8 बीघा में आग लगी है. 80-90 बोरा के लगभग नुकसान हुआ है.