फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान को महाकाल मंदिर में गर्भगृह के द्वार पुजारी ने क्या दिया,चर्चा का विषय - महाकाल की भस्म आरती में शामिल सारा अली खान
उज्जैन।बुधवार को तड़के बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के लिए फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान पहुंचीं. उन्होंने भस्म आरती के दौरान नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया. इसके बाद उन्होंने गर्भ गृह से बाबा महाकाल को जलाभिषेक किया. सारा अली खान कई बार बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आ चुकी हैं. सारा अली खान ने परिसर के अन्य मंदिरों के भी दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. महाकाल मंदिर में नियम है गर्भगृह में भगवान का जलाभिषेक करते वक़्त महिलाएं साड़ी और पुरुष धोती सोला पहनें. इसी नियम को ध्यान में रखते हुए सारा अली खान साड़ी पहनकर मंदिर पहुंचीं. सारा पिंक साड़ी में बेहद सुंदर नजर आ रही थीं. मंदिर समिति की ओर से पुजारी संजय गुरु व अन्य ने पूजन करवाया. पूजन के बाद सारा अलीखान को मंदिर के पुजारी ने एक छोटी पॉलीथिन में कुछ दिया. ये सामग्री बाबा महाकाल की भस्म थी या प्रसाद. इसको लेकर लोगों में उत्सुकता रही. सारा ने पुजारी द्वारा दी गई पोटली को सिर पर लगाया और श्रद्धापूर्वक अपने पास रख लिया. सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए इंदौर आई थीं. इसी दौरान वह उज्जैन पहुंची.