Ashoknagar Naveen Mandi: धान की नीलामी के दौरान किसान ने व्यापारी को पीटा, व्यापारियों ने बंद की नीलामी, कोतवाली पहुंचा मामला - Fight in Ashoknagar Naveen Mandi
अशोकनगर। अशोकनगर कृषि उपज मंडी में अधिक आवक होने के कारण धान एवं मक्का की नीलामी के लिए मोहरी रोड स्थित नवीन मंडी परिसर में नीलामी बोली लगाई जा रही है. यहां धान की नीलामी के दौरान किसान ने व्यापारी के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद व्यापारियों ने नीलामी बोली बंद कर दी. मंडी की नीलामी बंद होने के बाद किसान भी विवाद करने को उतारू हो गए. जिसके बाद कृषि उपज मंडी कार्यालय में मंडी सचिव, किसान संघ के पदाधिकारी एवं व्यापारियों ने संयुक्त रूप से मीटिंग कर निर्णय लिया कि, जिस किसान के द्वारा व्यापारी से मारपीट की गई है उसकी सजा बाकी के किसानों को नहीं देना चाहिए. इसलिए व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर मारपीट करने वाले किसान की शिकायत दर्ज कराई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST