विदिशा में ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, रेत और पानी डालकर आग पर पाया काबू
विदिशा।कोतवाली थाने के पास स्थित रहवासी बस्ती में ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई. आग की लपटें देख मौके से गुजर रहे लोगों में हड़कंप मच गया. इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक विकास पाण्डेय, थाना प्रभारी कोतवाली आशुतोष सिंह, यातायात प्रभारी आशीष राय और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. ट्रांसफार्मर में करंट होने के कारण तत्काल रेत डालकर आग पर नियंत्रण पाया गया, लेकिन आग पूरी तरह से नहीं बुझी इसके बाद पुलिसकर्मियों ने विद्युत विभाग से संपर्क कर बिजली लाइन बंद कराकर पानी डालकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.