इंदौर में चलते ट्रक में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - इंदौर में चलती ट्रक में लगी आग
इंदौर। जिले में चलते ट्रक में भीषण आग लग गई. तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित बाईपास पर कागज से भरे हुए बैगों में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और जलाकर खाक कर दिया. आग की घटना से संबंधित वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि ये ट्रक कागज के पुष्टों को लेकर देवास की ओर से आ रहा था और संभवत ए बी रोड की ओर जा रहा था. आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण ट्रक में आग लगी थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जल चूका था. लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.