उज्जैन में खाली गोडाउन में लगी भीषण आग, व्यापारिक क्षेत्र दौलतगंज की घटना - उज्जैन में खाली गोडाउन में आग
उज्जैन।शहर के देवास गेट थाना के दौलतगंज क्षेत्र में व्यापारी के गोडाउन में अचानक भीषण आग लग गई. आसपास के क्षेत्रवासियों ने आग की लपटें देख गोदाम मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है. गोडाउन में सिर्फ चद्दर और बल्लियां रखी थी. पुलिस आग के कारणों का पता लगा रही है. उज्जैन नगर निगम फायर बिग्रेड के फायरमैन गौरव सकरोदिया ने बताया कि "गोडाउन में कचरा और लकड़ी की बल्ली के कारण आग फैल गई थी. आग से कोई नुकसान तो नहीं हुआ है. गोडाउन की चद्दर हटाकर आग बुझाई गई है." वहीं रहवासियों ने बताया कि "गोडाउन खाली था, जिसमें कचरा और लकड़ी का सामान रखे हुए थे. सुबह अचानक आग लग गई. कचरा और लकड़ी होने के कारण आग तेजी से फैल गई."