मध्य प्रदेश

madhya pradesh

खरगोन में किसानों का आंसू निकाल रहा प्याज

ETV Bharat / videos

खरगोन में किसानों को रुला रहा प्याज, फसल का नहीं मिल रहा उचित मूल्य - खरगोन में किसानों का आंसू निकाल रहा प्याज

By

Published : May 26, 2023, 10:59 PM IST

खरगोन।जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर के दायरे में 700 से अधिक किसानों को प्याज खून के आंसू रुला रहा है. व्यापारी अच्छा प्याज भी किसानों से दो से तीन रुपये किलो में खरीद रहे हैं. नागझिरी, बड़गांव, बिस्टान, गोपालपुरा, घट्टी सहित आसपास के 25 से अधिक गांवों में किसानों ने प्याज लगाया है. बेहतर उत्पादन के चलते किसानों को सच्चे भाव मिलने की उम्मीद थी, लेकिन बेमौसम बारिश ने प्याज खराब किया. वहीं दूसरी ओर अब अच्छा प्याज का भाव नहीं मिल रहा है. इससे किसानों को मजदूरी और लागत भी नहीं निकल रही. किसानों का कहना है कि 1 एकड़ में किसानों ने 55 हजार से 70 हजार तक का बीज लगाया है, लेकिन मंडी तक प्याज ले जाने पर किसानों को 25 हजार रुपये क्विंटल भी भाव नहीं मिल रहा. इसके चलते किसानों की ना तो लागत निकल पा रही है और ना ही मजदूरी मिल पा रही है. ऐसे में सैकड़ों किसानों ने अच्छा प्याज तक खेतों में फेंक दिया और गांव वालों को मवेशियों को खिलाने खुद भरकर ले जाने की छूट दे दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details