मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुरैना में किसानों का प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

Morena Farmer Protest : सरसों का समर्थन मूल्य से कम रेट पर बोली लगाने से भड़के किसान, बंद कराई मंडी - मुरैना कृषि उपजमंडी में हंगामा

By

Published : Apr 11, 2023, 9:28 PM IST

मुरैना।मुरैना कृषि उपजमंडी में मंगलवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब व्यापारियों ने सरसों के समर्थन मूल्य से कम दाम पर बोली लगाना शुरू किया. व्यापारियों की मनमानी से नाराज किसानों ने हंगामा करते हुए मंडी बंद करवा दी. मंडी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मंडी में हंगामा होने की खबर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को लगी तो वे मौके पर पहुंच गए. किसानों की मांग थी कि, लाइसेंसधारी व्यापारी ही फसल की बोली लगाएं. बाजार से कुछ व्यापारी अनाधिकृत तरीके से मंडी में आकर कम बोली लगा रहे हैं. अधिकारियों ने मंडी प्रशासन से बातचीत करने के बाद किसानों को समझाया और करीब दो घंटे बाद मंडी दोबार शुरू कराई गई. SDM भूपेंद्र कुशवाह का कहना है कि "किसानों को समझाया गया है और मंडी में खरीदी शुरू करा दी है. आगे से यहां दो-चार गार्डों की तैनाती की जाएगी, जिससे कोई भी बाहर का व्यापरी खरीदी न कर पाए. केवल लाइसेंसधारी व्यापारी ही किसानों की फसल खरीदेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details