Indore Video Viral: बीजेपी नेता की खुले मंच से दबंगई, मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर के साथी कलाकार से मारपीट की.. देखें VIDEO - शहनाज अख्तर के साथी कलाकार से मारपीट
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 9, 2023, 5:33 PM IST
इंदौर।शहर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के राजवाड़ा पर जन्माष्टमी के दिन बीजेपी के कुछ नेताओं ने शहनाज अख्तर की भजन संध्या का आयोजन किया था, इसी दौरान भजन गायिका शहनाज अख्तर के मंच पर आते ही बीजेपी नेता ने उनके एक साथी कलाकार के साथ मारपीट कर दी. फिलहाल इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वहीं प्रारंभिक तौर पर बताया गया है कि जब भजनों की प्रस्तुति देने के लिए शहनाज मंच पर पहुंची, उसी दौरान उनके साथ आए एक कलाकार ने भाजपा नेता राजू चौहान को धक्का दे दिया था. बस इसी बात से नाराज होकर भाजपा नेता ने मंच पर ही शहनाज अख्तर के साथी कलाकार के साथ मारपीट कर दी. फिलहाल इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.