मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मनोहर डेयरी का फेक वीडियो वायरल

ETV Bharat / videos

Manohar Sweets Shop Fake Video: दिल्ली की इल्ली भोपाल में! मनोहर डेयरी का फेक वीडियो वायरल - दिल्ली के मिठाई दुकान की मिठाई में इल्ली मिली

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 8:13 PM IST

भोपाल। राजधानी में प्रतिष्ठित मिष्ठान संस्थान मनोहर डेयरी की मिठाई में इल्लियों के निकलने का एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह से मिठाई के अंदर इल्लियां नजर आ रही है. वीडियो के लगातार वायरल होने के चलते मनोहर डेरी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसके बाद फूड एंड ड्रग विभाग के अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की, तो पता चला कि यह वीडियो 5 दिन पुराना है. दिल्ली के किसी मिष्ठान प्रतिष्ठान संस्थान का है. फूड एंड ड्रग विभाग के अधिकारी देवेंद्र दुबे के अनुसार इस वीडियो को लगातार सोशल मीडिया पर मनोहर डेयरी के नाम से वायरल किया जा रहा है. जबकि यह वीडियो भोपाल का नहीं होकर दिल्ली का है. जो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर अलग-अलग शहरों और नाम के माध्यम से पहले से ही मौजूद है. इस बारे में भोपाल के मनोहर डेयरी के तमाम प्रतिष्ठान पर जांच दल ने निगरानी टीम भेजी थी, लेकिन वीडियो वायरल करने वाले और मिष्ठान प्रतिष्ठान के यहां पर इस तरह की कोई भी मिठाई मौजूद नहीं थी. यह वीडियो किसी ने भोपाल के मनोहर डेरी के नाम पर वायरल किया है. जबकि यह वीडियो अन्य ग्रुप में अलग-अलग नाम के माध्यम से भी मौजूद है. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद भोपाल के मनोहर डेरी पर अधिकतर ग्राहकों की संख्या कम हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details