मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान, धमकी भरा पत्र कांग्रेस का षडयंत्र, राहुल की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट - राहुल गांधी यात्रा पर एमपी सरकार पूरी तरह अलर्ट

By

Published : Nov 22, 2022, 3:20 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

इंदौर। 23 नवंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाली है. यात्रा के एमपी में आने से पहले ही राहुल गांधी को धमकी भरा पत्र मिला था, जिसको लेकर सियासत तेज है(bharat jodo yatra in MP). इस यात्रा पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने स्पष्ट किया है कि, सरकार राहुल गांधी की यात्रा को लेकर पूरी तरह अलर्ट है. यात्रा के दौरान सरकार की पूरी निगरानी मध्यप्रदेश में रहेगी. मंगलवार को बीएसएफ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा, "संभवत राहुल गांधी की यात्रा के पहले धमकी भरा पत्र मिलना कांग्रेस के ही षड्यंत्र का हिस्सा है. यह सब प्रायोजित है की यात्रा आई नहीं और उसके पहले ही धमकियां मिलने लगी." राहुल गांधी मध्यप्रदेश में आएंगे तो सुरक्षा के लिहाज से उनकी पूरी निगरानी रहेगी. सरकार का पूरा प्रयास रहेगा कि इस तरह का कोई विषय ना आए(Faggan Kulaste statement on bharat jodo yatra). यह बात और है कि राहुल गांधी अपने हित और स्वार्थ को ध्यान में रखकर इस तरह की यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन सरकार की जिम्मेदारी कानून व्यवस्था को लेकर है तो सरकार इसका पूरा ध्यान रखेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details