मध्य प्रदेश

madhya pradesh

छिंदवाड़ा न्यूज

ETV Bharat / videos

छिंदवाड़ा में नाला पार करते समय डूबने से एक मासूम और बुजुर्ग की मौत, एक बच्ची लापता - Mandhan Dam Chhindwara

By

Published : Jul 5, 2023, 8:33 AM IST

छिंदवाड़ा।बरसात के मौसम में अब वो रास्ते खतरनाक हो गए हैं जहां अभी तक विकास नहीं पहुंचा. बिना पुल के नाला पार करने की खबरें भी कई जगह से आती हैं और एक ऐसे ही नाले ने 2 लोगों की जान ले ली जबकी एक बच्ची लापता है. छिंदवाड़ा के परासिया के मंधान डैम के पास काजरा गांव में एक बुजुर्ग और एक बच्ची की नाला पार करते समय पानी में डूबने से मौत हो गई, एवं एक बच्ची लापता है. एसडीओपी अनिल शुक्ल ने बताया कि एक बुजुर्ग 60 वर्षीय दिमागचंद, दो बच्चियों के साथ नाला पार करके जानवर चराने के लिए गया था. शाम को बारिश होने के कारण नाले का जलस्तर बढ़ गया और वापसी में नाला पार करते समय पानी में उनका पैर फिसल गया. बुजुर्ग और एक बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई, दूसरी बच्ची अभी तक लापता है. अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details