मध्य प्रदेश

madhya pradesh

महिला शांति सेना ने स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच मनाई पृथ्वी दिवस

ETV Bharat / videos

Earth Day 2023: महिला शांति सेना ने स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच मनाया पृथ्वी दिवस - महिला शांति सेना

By

Published : Apr 22, 2023, 9:31 PM IST

ग्वालियर।पृथ्वी दिवस के मौके परशासकीय स्कूल में व्याख्यान स्लोगन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. महिला शांति सेना ने स्कूलों में जाकर बच्चों के बीच पृथ्वी दिवस मनाया. इसमें हिंदी विद्यापीठ की छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर छात्राओं ने बताया कि "किस तरह से हम पर्यावरण और प्रदूषण को लेकर गंभीर हो सकते हैं, क्योंकि दोनों ही समस्याएं हमारे जीवन पर गहरा असर डाल रही हैं. जिस तरह से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है उसके अनुपात में हम पेड़ नहीं लगा पा रहे हैं. इसी कारण ऑक्सीजन की कमी विश्व भर में होती जा रही है. यही कारण है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान ऑक्सीजन के लिए लोगों को पैसे देने के बाद भी शुद्ध हवा नसीब नहीं हो सकी." बालिकाओं ने अपने व्याख्यान में एक से बढ़कर एक उदाहरण पेश किए. उन्होंने कहा कि किस तरह से हम पृथ्वी के सबसे महत्वपूर्ण किरदार हैं. हमारे ऊपर सबसे ज्यादा पृथ्वी पर रहने वाले जीव जंतुओं के जीवन की जिम्मेदारी है. अंधाधुंध निर्माण कार्य और विरासत में मिली हरियाली को खत्म करके हम स्वस्थ जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details