सफाई कर्मचारियों से मारपीट का मामला: रायसेन अस्पताल में शराब के नशे में धुत बदमाश ने किया हमला - Raisen News
रायसेन।जिला अस्पताल में सोमवार को एक व्यक्ति ने कार्यरत सफाई कर्मचारी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में दो सफाई कर्मचारियों को चोटे आई है. सिविल सर्जन एके शर्मा ने बताया कि "घटना सोमवार की है, जब एक व्यक्ति अस्पताल में इलाज कराने आया था. तभी अस्पताल में कार्यरत दो सफाई कर्मियों से उसकी बहस हो गई. जिसके बाद उसने सफाई कर्मियों पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया. मामले की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज करा दी गई है." उधर, सफाई कर्मियों का कहना है कि "एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत था और वह अपने आपको भोपाल का निवासी बता रहा था. मामूली सी बात पर उसने हमारे साथ मार-पीट कर दी. जिससे हमे गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है."