बीयर की बोतल ले जा रहा ट्रक पलटा, एक घंटे तक फंसी रही चालक की जान-LIVE वीडियो - truck driver trapped in accident shivpuri
शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के फोरलेन हाइवे पर स्थित राजापुर क्रासिंग ब्रिज से पहले एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रक में सवार क्लीनर को राहगीरों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन चालक ट्रक में ही फंसा रह गया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना तत्काल हाइवे पेट्रोलिंग को दी. हाइवे पेट्रोलिंग के मैनेजर विक्रम सिंह राजपूत ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर क्रेन और एम्बुलेंस को बुलाया गया. जहां ट्रक में फंसे ट्रक चालक को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. चालक करीब एक घंटे तक वह पलटे ट्रक में ही फंसा रहा था. दोनो को प्राथमिक उपचार के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया. बेहतर उपचार के लिए दोनों को शिवपुरी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. ट्रक हरिद्वार ऋषिकेश से इंदौर की ओर जा रहा था. ट्रक में बीयर की खाली बोतल भरी हुई थी. (Shivpuri truck accident) (Shivpuri truck accident carrying beer bottles)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST