मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बदहाल स्वच्छ शहर

ETV Bharat / videos

विकास के नाम पर बदहाल स्वच्छ शहर, कांग्रेस करेगी चक्का जाम

By

Published : May 1, 2023, 9:03 PM IST

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में विकास कार्यों के नाम पर होने वाली खुदाई से जहां आम जनता त्रस्त है, वहीं खुदाई करने वाले ठेकेदारों पर किसी का नियंत्रण व मॉनिटरिंग नहीं है. सबसे खराब स्थिति विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 की है. जहां स्कीम 78 की अधिकांश सड़कें ड्रेनेज लाइन के नाम पर खोदकर छोड़ दी गई है. नतीजतन बारिश में लोगों का सड़कों से निकलना दूभर हो चुका है. वहीं बिना किसी प्लानिंग और देखरेख में होने वाले कार्यों के कारण आए दिन लोग कीचड़ गंदगी और दूषित पेयजल जैसी तमाम परेशानियों से जूझ रहे हैं. इस स्थिति के मद्देनजर अब कांग्रेस ने जन समस्याओं को लेकर यहां अगले दो दिनों में चक्का जाम करने का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस का आरोप है यहां के विधायक रमेश मेंदोला को इस बार कहीं और से टिकट देने की तैयारी है, जिसके कारण उन्होंने क्षेत्र को उपेक्षित छोड़ दिया है. यही स्थिति स्थानीय पार्षद राजेंद्र राठौर को लेकर भी है. वह भी अगला चुनाव कहीं से और लड़ने की आशंका के कारण अब क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर सक्रिय नहीं है. इस स्थिति का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details