नाली सफाई के लिए 2 साल से नगर निगम के चक्कर काट रहा शख्स, सीएम हेल्पलाइन में भी नहीं हो पाया शिकायत का निराकरण - भोपाल में नाली सफाई की समस्या
भोपाल।राजधानी के वार्ड नंबर 48 में रहने वाला होमेश कुमार पारदासनी घर के बाहर बनी 15 मीटर लंबी और 2 फीट चौड़ी नाली की सफाई के लिए नगर निगम में पिछले 2 साल से चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी सुनवाई अभी तक नहीं हुई. अधिकारी उसको हर बार टाल देते हैं. वह इसकी शिकायत 7-8 बार सीएम हेल्पलाइन पर भी कर चुका है. इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों का कहना है, 'अभी तक हमारे पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है. अगर संबंधित व्यक्ति हमारे पास आता है तो हम निश्चित ही सफाई करवा देंगे.'