मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सीहोर में डॉक्टरों का प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

सीहोर में शासन की दखलदांजी और वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे डॉक्टर

By

Published : May 2, 2023, 11:06 PM IST

सीहोर।अस्पताल में शासन की दखलदांजी और वेतन बढ़ाने को लेकर मंगलवार को शासकीय चिकित्सकों ने 2 घंटे तक शांति पूर्ण धरना दिया. इस दौरान चिकित्सकों ने मरीजों को भी नहीं देखा. जिसके चलते मरीजों और उनके परिजनों को असुविधा का सामाना करना पड़ा. डॉक्टरों ने इस प्रदर्शन के दौरान शासन को चेतावनी दी है. जिला चिकित्सक संघ के अध्यक्ष नवीन मेहर ने कहा कि अगर हमारी मांग शीघ्र नहीं मानी गई तो बुधवार से पूर्ण रूप से काम बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि एमपी के करीब 15 हजार सरकारी डॉक्टर बुधवार से हड़ताल पर रहेंगे. अपनी मांगों को लेकर डॉक्टर एक मई से ही विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि सरकार ने उनकी मांग से सहमति जताई, लेकिन आदेश जारी नहीं किया. सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ 3 मई से पूरी तरह काम बंद कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details