Diwali 2022: जानिए क्यों जरूरी है दीपावली पर घर-घर में साफ सफाई एवं दीपदान - जानिए क्यों जरूरी है दीपावली पर साफ सफाई
इंदौर। दीपावली के दिन दीपक लगाने की प्राचीन परंपरा है. इसे लेकर धार्मिक एवं ज्योतिष आधारित मान्यताएं भी हैं. माना जाता है कि जिन घरों में कार्यालयों में एवं स्थानों पर दीपावली पर साफ सफाई के साथ दीपक लगाए जाएंगे, रोशनी की जाएगी, वहां लक्ष्मी मां स्थिर होकर विराजमान रहेंगी. पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक के अनुसार दीपावली के अवसर पर माता लक्ष्मी अमावस्या की कालरात्रि में आधी रात को विचरण करती हैं. इस दौरान जहां साफ सफाई स्वच्छता हो जहां लक्ष्मी जी का स्तवन हो रहा हो पूजन पाठ हो रही हो लक्ष्मी जी के भक्त पूजन के साथ जागरण कर रहे हो वहां लक्ष्मी जी स्थिर होकर ठहर जाती हैं. इसके अलावा दीपावली पर अमावस्या की कालरात्रि होती है, जो श्रद्धालु दीपावली पर कालरात्रि में दीपक जलाते हैं, मसाले जलाते हैं और इस दौरान जहां दीपदान होता है तो लक्ष्मी जी इससे प्रसन्न होती हैं. लक्ष्मी जी के निमित्त एवं यमराज के निमित्त दीपक लगाने से संबंधित परिसर घर अथवा श्रद्धालु पर माता लक्ष्मी की कृपा रहती है. यही वजह है कि दीपावली की धार्मिक मान्यताओं के तहत घर घर में साफ सफाई और दीपक लगाने की परंपरा है. हालांकि विभिन्न धर्मों में इस परंपरा के विभिन्न कारण हो सकते हैं, लेकिन दीपावली पर सामान्य धारणा के तहत लक्ष्मी जी घर घर में कृपा एवं उनको प्रसन्न करने के लिए दीपदान एवं साफ सफाई का विशेष महत्व है. (diwali 2022) (diwali 2022 maa laxmi worship with lord vishnu) (know importance to clean burn lamps on diwali)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST